Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिक्षा जगत पत्रकारिता से लेकर वकालत का दंभ भरने वाले अखिलेश सविता...

शिक्षा जगत पत्रकारिता से लेकर वकालत का दंभ भरने वाले अखिलेश सविता का मना जन्मोत्सव

शिक्षा जगत पत्रकारिता से लेकर वकालत का दंभ भरने वाले अखिलेश सविता का मना जन्मोत्सव

माधौगढ (जालौन) शिक्षा जगत में विद्यालय खोलकर गरीब बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने वाले वहीं कलम की पैनी ताकत के बल पर लोगों की समस्याओं को उजागर करने वाले एवं वकालत के पेशे से लोगों को न्याय दिलाने में अग्रणी भूमिका अदा करने वाले एडवोकेट अखिलेश सविता वरिष्ठ पत्रकार संचालक ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल का जन्मदिन केक काटते हुए विधायक प्रजा महेश प्रताप सिंह पतराही के आवास पर जिला योजना समिति के सदस्य अरविंद सिंह सेंगर उर्फ ध्रुव सेंगर के संयोजन में मनाया गया l दर्जनों लोगों ने मौजूद होकर केक कटवाते हुए तिलक वंदन कर लडडू खिलवाते हुए माल्यार्पण कर जन्मदिन की बधाई एवं शुभाशीष दिया है। विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह ने कहा कि अखिलेश जी बडे ही नेक दिल इंसान हैं इन्होने बहुत ही नीचे स्तर से संघर्ष करते हुए आज शिक्षा जगत पत्रकारिता जगत और वकालत में महारथ हासिल की है। मेरा विश्वास एवं शुभाशीष है कि ये बहुत बडे पैमाने पर तरक्की करेंगे आने वाला इनका निकट भविष्य स्वर्णिम होगा अरविंद सिंह सेंगर जिला योजना समिति सदस्य ने कहा कि श्री सविता जी बडे ही मजे व्यक्ति है। शिक्षा पत्रकारिता और वकालत में गहरा तालुक है। इनकी सेवाएं और ऐश्वर्य बढे मेरी ऐसी इनके जन्म दिन पर दुआ है
इस मौके पर देवेन्द्र सिंह भगवानपुरा योगेन्द्र कुमार प्रजापति रोहित सिंह महेन्द्र गौतम दीपक उदैनिया अजीत उपाध्याय मोनू शर्मा बृजेश कुमार गिरजाशंकर अल्ताफ अंकुर सभासद वनवासी लाल आदित्य प्रताप सिंह जन्मेजय सिंह हरौली अवनीश कुरौंती सुरेश प्रताप सिंह राजावत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष पं श्रवण कुमार द्विवेदी शिक्षाविद जिलाध्यक्ष सालिकराम पांडेय और तहसील अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार प्रिंस द्विवेदी मनोज शिवहरे,आदि ने श्री सविता जी के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं शुभाशीष दिया है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular