Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशीला एकेडमी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण का हुआ आयोजन।

शीला एकेडमी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण का हुआ आयोजन।

शीला एकेडमी विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरुस्कार वितरण का हुआ आयोजन।

बच्चे का परीक्षा परिणाम स्कूल व अभिभावक की मेहनत का होता है दर्पण सुदामा दीक्षित

माधौगढ़ (जालौन) कस्बे के महक गार्डन स्थित शीला एकेडमी इंटर कॉलेज का अंक-पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत वार्षिक परीक्षा में सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे मेधावी छात्र, छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम आयोजन की अध्यक्षता लल्लू व्यास ने की इस दौरान मुख्य अथिति कौशलेंद्र सिंह (भईया जी)विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरविन्द राठौर एवं अथिति विकास हरौली, गौरीश दीक्षित,विक्की राजावत , अजीत राजावत, मोहित परमार, आशुतोष दुबे, कपूर यादव,सुदीप सेंगर विकास सेंगर आदि रहे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संस्थापक सुदामा दीक्षित ने अपने उदवोधन के दौरान बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शीला एकेडमी निरंतर 22 वर्षो से सफलता की सीढी में आगे बढ़ रहा है इसका मुख्य कारण इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे व उनके अभिभावकों का सहयोग है यह संस्थान हमेशा इसी प्रयास में लगा रहता है कि बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त हो जिसमें विद्यालय का ही नही वल्कि अभिभावकों को भी गर्भावित महसूस हो कि विद्यालय में पढ़ने वाला होनहार छात्र व छात्रा जिला ही नही अपितु प्रदेश स्तर पर भी अब्बल आये है इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरुस्कार वितरण का यह कार्यक्रम महज औपचारिकता मानी जाये लेकिन उन पढ़ने वाले नौनिहालो के लिए किसी उत्सव से कम नही है जो रात दिन की कड़ी मेहनत से उभर कर हमारे बीच आईएस तो कोई पीसीएस एवं डॉक्टर बनकर समाज का अहम हिस्सा बनते है इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही शीला एकेडमी विद्यालय का शिलान्यास किया जायेगा जिसमें भव्य कार्यक्रम का आयोजन समावेशित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष दीक्षित , प्रधानाचार्य मोहित राठौर , जयपाल सिंह, व्यवस्थापक मानवेन्द्र सिंह आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular