शुल्क प्रतिपूर्ति को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओ ने सौंपा ज्ञापन
चित्रकूट ब्यूरो: अखिल भारतीय विद्याथीर् परिषद कानपुर प्रांत की जिला इकाई ने शनिवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी को ज्ञापन देकर शुल्क प्रतिपूतिर् छात्रों के खाते में जल्द से जल्द हस्तांतरित कराने का अनुरोध किया है। अभाविप कायर्कतार्ओं का कहना है कि अगर ऐसा न हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।
अभाविप के शिवेंद्र शुक्ला, हिमांशु, अंकुश पयासी, अनुराग द्विवेदी, प्रमोद कुमार तिवारी, रोहित पांडेय, पुष्पेंद्र गगर्, ऋतिक पौहरिया आदि ने कहा कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में बहुत से छात्रों को शुल्क प्रतिपूतिर् व छात्रवृत्ति अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। देश पिछले कुछ सालों से कोरोना से जूझ रहा है और
ऐसे में छात्रों को शुल्क के कारण किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि सभी विषयों के व सभी विधाओं के विद्याथिर्यों की शुल्क प्रतिपूतिर् अविलंब उनके खातों में हस्तांतरित कर दी जाए। युवाओं ने आगाह किया कि ऐसा न किए जाने पर वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक