Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशेरगढ़ घाट यमुना पुल का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है...

शेरगढ़ घाट यमुना पुल का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन डामरीकरण में विलंब क्यों

शेरगढ़ घाट यमुना पुल का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन डामरीकरण में विलंब क्यों

कुठौंद (जालौन) जनपद जालौन तथा जनपद औरैया की जनता का माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है यमुना नदी पर बना शेरगढ़ घाट पुल औरैया जालौन को जोड़ने वाला सेतु औरैया प्रशासन की लापरवाही सामने दिखाई दे रही हैं !मात्र डामरीकरण ना होने से औरैया जाने के लिए लगभग 100 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है! हर समय तारीख पर तारीख बढ़ती जा रही है! इस पल को बंद हुए लगभग 10 महीने बीत चुके हैं !अभी भी कोई आवागमन का नजरिया ग्रामीणों को नहीं दिखाई दे रहा हैं! रोजमर्रा वाले मजदूरों को औरैया में मजदूरी करने के लिए जाना पड़ता है !उनको बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं! उनके परिवार के सदस्यों का खानपान तथा जीवन यापन अंधकार में हो गया है! इसलिए शासन तथा प्रशासन से अपील करते हैं पुल का आवागमन शीघ्र शीघ्र चालू कराया जाए ताकि आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान हो सके यही जनता की गुहार है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular