शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उरई(जालौन) भारत की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले की जयंती के उपलक्ष्य में एससी-एसटी ओवीसी अल्पसंख्यक बेसिक टीचर्स व शिक्षक कर्मचारी कल्याण एसोसियेशन के स्थापना दिवस पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन शिवशक्ति गार्डन में किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते विशिष्ट अतिथि एबीएसए रामप्रसाद रामसखा ने कहा कि माता सावित्रीबाई फूले ने महिलाओं की शिक्षा के लिए लम्बा संघर्ष किया। उन्होनो अपमान भी सहा लेकिन वे महिलाओं की शिक्षा में मील का पत्थर साबित हुई उनके संघर्ष को कभी भुलाया नही जा सकता। विशिष्ट अतिथि परमलाल वर्मा पूर्व प्राचार्य एवं समाजसेवी रामकुमार गौतम ने कहा कि सावित्रीबाई फूले देश की प्रथम महिला शिक्षिका थी जिन्होने महिलाओं की शिक्षिका के लिए कई विद्यालयों की स्थापना करायी। मीनू गौतम ने कहा कि जब वे स्कूल जाती थी तो अपने झोले में एक साड़ी रखकर जाती थी लोग उन पर कीचड़ डाल देते थे। अतिथि चंद्रशेखर भारती,सुनील प्रभाकर,सुरेशचंद्र, महेन्द्र सिंह दिवाकर मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सुनील दत्त चौधरी प्रदेश अध्यक्ष ,हरीशंकर साहू जिला सरंक्षक,अध्यक्षता रवि कुमार जिलाध्यक्ष नें किया। इस मौके पर भानू प्रताप सिंह,मनोज कुमार रजक,लल्ला सिंह, ज्ञान कुमार गौतम,मान सिंह दोहरे,अमित प्रजापति,संगीता जाटव, मीनू गौतम, संतोषी चौधरी, अभिमन्यु सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।