श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में ताला बडा़ रहा शोभा
परेशान लाभार्थियों ने लगाए गम्भीर आरोप
कालपी (जालौन) श्रम परिवर्तन अधिकारी कालपी द्वारा की जा रही लापरवाही एवं कर्तव्य हीनता के कारण श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वित ना होने के कारण श्रमिकों को शासन से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है, जिससे आजिज आकर व्यापारियों व उद्यमियों ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित लगभग आठ महत्वपूर्ण योजनाएं जो श्रमिकों के जीवन को अच्छा बनाने हेतु योगी सरकार ने प्रारंभ की है। ये योजनाएं कालपी के श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा प्रचार प्रसार न करने के कारण कोरा कागज बनकर रह गई हैं। कालपी में तैनात श्रम में परिवर्तन अधिकारी को कालपी में नियुक्त हुए लगभग दो माह हो गए हैं लेकिन कालपी में स्थाई निवास ना बनाने तथा कानपुर से सप्ताह में एक या दो दिन आने के कारण योजनाओं का लाभ लेने वाले श्रमिक दुकानदार उद्यमी निराश होकर लौट जाने से लोग परेशान हैं। कई दुकानदार एवं व्यापारियों ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए बताया कि श्रम परिवर्तन अधिकारी केवल और केवल दुकानदारों का शोषण करने हेतु आती हैं इतना ही नहीं इच्छा अनुसार स्वागत ना होने पर मुकदमा कायम करने की धमकी देती हैं। उनके इस कृत्य से व्यापारियों व उद्यमियों में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों दुकानदारों एवम श्रमिकों ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी जालौन को भेजे शिकायती पत्र में अनुरोध करते हुए श्रम परिवर्तन अधिकारी कालपी के तानाशाही एवम शोषणकारी रवैये पर अंकुश लगाने तथा कालपी में ही निवास बनाने की मांग की है।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone