श्रीमद् भागवत कथा: भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी, भजनों को सुन ग्रामीण हुए भावविभोर
जगम्मनपुर (जालौन) – ग्राम में रविवार रात लाला हरदौल मंदिर पर भजन संध्या कार्यक्रम किया गया। जिसमें गायक कलाकारों की धार्मिक भजनों के गीतों की प्रस्तुतियों पर महिला डांसरों ने जमकर नृत्य कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के चौथे दिन श्री बाके विहारी म्यूजिकल ग्रुप लहार की ओर से भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भजन संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ गायक कलाकार प्रदीप शर्मा जी द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ किया गया। इस अवसर पर गायक कलाकार प्रदीप शर्मा, हिमांशी जी
ने भजन संध्या के शुभारंभ पर राधा रानी, बाके विहारी, हनुमान जी, कृष्ण भगवान सहित अन्य धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई, इन धार्मिक भजनों की प्रस्तुतियों पर गणेश जी
महाबली हनुमान, शंकर -पार्वती झाकियां कलाकार ने जमकर नृत्य किया।
गायक कलाकार चेतराम मीणा ने खाटू वाले श्याम धणी, राधा कृष्णा, कल्याण धणी के धार्मिक भजनों एवं डांस के साथ प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भावविभोर किया। इसके गायक कलाकारों ने ग्रामीण परिवेश में ढलें डीजे गीतों की प्रस्तुतियां दी ।
आदित्य गुप्ता (पवन गुप्ता) ने सभी कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया ।