Homeबुन्देलखण्ड दस्तकश्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भाव...

श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर

श्रीमद् भागवत कथा में सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भाव विभोर

कुठौंद (जालौन)विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत सिरसा कलार के महावीर वाला बाग पर चतुर्थ बार्षिकोत्सव नव दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक आचार्य पंडित श्री अनूप त्रिपाठी के मुखारविंद से सुदामा चरित्र की कथा सुनकर वहा उपस्थित सभी भक्त भाव विभोर हो गए।
कथा वाचक भागवत आचार्य अनूप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भगवान कृष्ण जैसी मित्रता यदि संसार में किसी को प्राप्त हो जाए तो उसका यह लोक तथा परलोक दोनों सुधार सकते हैं। वर्तमान की मित्रता काली कलूटी व भैया बाय है सच्चा मित्र जैसे इस जगत में मिल जाए मानो उसे एक औषधि प्राप्त हो गई है। श्री कृष्णा और सुदामा की मित्रता भक्ति और ज्ञान के पराक्रम को दर्शाती है। सुदामा जैसे महान ब्राह्मण को जो लोग दरिद्र ब्राह्मण कहते हैं वह उनकी विधाता पर मानव प्रहार करते हैं सुदामा एक महा विद्वान और भक्त थे जिन्होंने अपनी भक्ति के द्वारा भगवान की आंखों में से अश्रु धारा निकलना के लिए विवश कर दिया था परंतु आजकल की मित्रता की दशा संसार में इतनी भाव हो गई है कि आजकल मित्र ही मित्र को दास रहा है शुभचिंता खोने का ढोंग करने वाले शुभचिंतक नहीं उनके निंदक साबित हो रहे हैं।
इस कार्यक्रम में परीक्षक गुड्डी देवी उर्फ माई शिवहरे तथा इस विशाल कार्यक्रम की आयोजक श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री भरत मुनि जी संकट मोचन सरकार उदासीन आश्रम सिरसा कलार ने बताया कि श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ की कथा का प्रारंभ 9 दिसंबर दिन सोमवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ था तथा इस कार्यक्रम का हवन एवं विशाल भंडारा 18 दिसंबर दिन बुधवार को होगा इस चल रहे विशाल कार्यक्रम में अपना तन मन धन से सहयोग करने वाले भक्तगढ़ सत्यम शुक्ला,कुंवर सिंह पाल, वीर सिंह यादव लाइनमैन,विनोद सिंह सेंगर, अवनेंद्र सिंह उर्फ भैया जी,रघुराज यादव, रणवीर सिंह तोमर नरेंद्र सिंह सेंगर प्रधानाध्यापक जूनियर हाई स्कूल सिरसा कलार, बाबू सिंह सेंगर प्रधानाध्यापक इंटर कॉलेज सिम्हारा तथा निवेदक समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular