श्री राम पाल ने मांगा सपा प्रत्याशी के लिए कालपी की जनता से समर्थन

जनपद:-जालौन कालपी विधानसभा सभा से सपा प्रत्याशी विनोद चतुर्वेदी जी के लिए पूरा सपा खेमा एक जुट होकर अपने प्रत्याशी की जीत के लिए अथक परिश्रम करता नजर आरहा है सपा के क्या नए क्या पुराने सभी दिग्गज नेता अपने प्रत्याशी ओर सपा सरकार के लिए मेहनत करते हुए नजर आरहे है उसी क्रम में पाल समाज के बड़े नेता और पूर्व मंत्री श्री राम पाल जी द्वारा क्षेत्र में वोट मांगे गए तथा एक जुट होकर मतदान की अपील की वही सपा के घोषणा पत्र के बारे में भी लोगो को बताकर जागरूक किया एवं सपा को अपने मत के द्वारा समर्थन की मांग की तथा भरोसा दिलाया कि आप के विकाश के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे , श्री राम पाल को पहले समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था, बाद में उनकी जगह पर विनोद चतुर्वेदी जी को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित किया है 1962 से लेकर अभी तक सपा इस कालपी विधानसभा सीट पर जीत हासिल नही कर सकी है फिलहाल ये सीट पूरे बुंदेलखंड के लिए चर्चा का विषय रही है जहाँ भाजपा को ओर सपा को अपना प्रत्याशी घोषित करने में पसीने छूट गए थे ,