श्री सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 25 दिसम्बर से कलशयात्रा के होगा : श्री महन्त
उरई(जालौन) सिद्धपीठ ठड़ेश्वरी मन्दिर उरई जनपद जालौन के महन्त श्री श्री 1008 श्री सिद्ध रामदास महामण्डलेश्वर के सानिध्य में कई वर्षों से चल रही अखण्ड रामायण व नववर्ष के आगमन पर राधाबल्लभ व देवेन्द्र कुमार वशिष्ठ वृन्दावन धाम की रासलीला, श्रीमद् भागवत कथा एवं 1 जनवरी को विशाल भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है।
महन्त जी ने बताया कि 17 दिसम्बर से वृन्दावन धाम की रासलीला का आयोजन मन्दिर में चल रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का 25 दिसम्बर से कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा।जिसका समापन 31 दिसम्बर को होगा। नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा समापन पर 1 जनवरी को हवन पूजन की पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।श्री मद् भागवत कथा के पारीक्षित ठा.ज्ञान सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मीरा देवी ने बताया कि उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से शाम तक चलेगी।कथा का वाचन अनंत श्री विभूषित पीठाधीश्वर देवनारायण दास जी महाराज वेदान्ताचार्य के कृपापात्र शिष्य परम संत राघव दास जी महाराज कथा व्यास श्रीराम जानकी आश्रम गौरियापुर अकबरपुर कानपुर देहात के मुखारविंद से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को शुभारंभ के अवसर पर कलश यात्रा दिन में 12 बजे से निकलेगी,जो मन्दिर परिसर से शुभारम्भ होकर कोंच बस स्टैंड चौराहा होती हुई कोंच रोड झांसी रोड से मैसी द्रैक्टर एजेंसी के सामने वाली गली होती हुई अग्रवाल कृषि फार्म हाउस से मन्दिर गेट वाली सड़क पर से होती हुई पुनः मन्दिर स्थित कथा स्थल पर समाप्त होगी। तदोपरांत कथा का शुभारंभ किया जायेगा।