संगठन कार्य का महत्वपूर्ण अंग हैं प्रशिक्षण- मानवेंद्र सिंह
– भाजपा के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
चित्रकूट ब्यूरो: भारतीय जनता पाटीर् की जिला इकाई के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कायर्क्रम का आयोजन रविवार को वृन्दावन गाडेर्न में किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे व वगर् प्रमुख दिनेश तिवारी ने किया।
कायर्क्रम में मानवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण हमारे संगठन कायर् का महत्वपूणर् अंग है। 2014 के बाद देश में युगान्तरकारी परिवतर्न हुये। जिसके लिए बूथ-बूथ पर भाजपा के कायर्कतार्ओं ने सक्रिय प्रयास किए हैं। भाजपा का लक्ष्य वोटबैंक तुष्टीकरण की राजनीति करना नहीं है। भाजपा मूल्य आधारित राजनीति की स्थापना के लिए निरंतर कायर् कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि भाजपा के विविध संगठन विविध क्षेत्रों में कायर् करते हैं तथा हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर रहते है। बालमुकुन्द शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने अपने स्थापनाकाल से सी राष्ट्रीय हित की राजनीति की है। हमें 1951 से लेकर अबतक घटित हुई महत्वपूणर् घटनाओं का गहन विश्लेषण करना चाहिए। दिनेश तिवारी ने कहा कि भाजपा पंच निष्ठा आधारित राजनीतिक मूल्यों पर राजनीति करती है। चन्द्रप्रकाश खरे ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कायर्कतार् प्रशिक्षण वगर् से लाभान्वित होगा। महामंत्री आलोक पाण्डेय ने नवीन पवर् के लिये नवीन प्राण चाहिए…. गीत गाकर कायर्कतार्ओं का उत्साहवधर्न किया। प्रशिक्षण वगर् के संयोजक महामंत्री राजेश जायसवाल तथा सह संयोजक मोहनदास मिश्र व श्याम नारायण शुक्ल ने तीन दिन की व्यवस्थित कायर्योजना तैयार की है।
इस मौके पर सांसद आर के पटेल, पूवर् सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, सुशील द्विवेदी, अरविंद मिश्र, पंकज अग्रवाल, जगदीश गौतम, नरेंद्र गुप्ता, दशरथ प्रजापति, ब्रजेश, हरिओम, आनंद पटेल, युधिष्ठिर, अखिलेश रैकवार, महेन्द्र कोटायर्, लवकुश श्रीवास, अश्विनी अवस्थी, भागवत त्रिपाठी, आभेष, राजेश्वरी, अचर्ना, दिव्या, सुनीता, विनीता के साथ समस्त उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, प्रकोष्ठों, विभागों प्रकल्पों के प्रमुख व सह प्रमुख सहभागी हुये।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक