संचारी रोगों की रोकथाम हेतु नगर में कराई जा रही फागिंग।।

संवाददाता : रामपुरा अंजनी कुमार सोनी
रामपुरा (जालौन) शासन के निर्देशानुसार नगर में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित कर के नगर के सभी वार्डों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे संचारी रोगों जैसे मलेरिया फाइलेरिया सर्दी जुखाम टाइफाइड आदि रोगों से बचाव किया जा सके इसके तहत आज राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 3 में छिड़काव कराया गया है बरसात के मौसम में संचारी रोगों की बढ़ोतरी ना हो सके इस को ध्यान में रखकर रोकथाम हेतु एंटी लारवा की नगर के सभी वार्डों में क्रमश: फागिंग कराई जाएगी जिससे नगर के आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव कियाजा सके।
उक्त जानकारी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार द्वारा दी गई।