संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में सभी विभाग करें सहयोग- डीएम

– बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निदेर्श

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने निदेर्श दिए कि सभी विभाग आपस में सामंजस्य स्थापित कर प्राथमिकता से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
बैठक में डीएम ने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान आशा और आंगनबाड़ी कायर्कतार् मिलकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ-साथ वेक्टर बोनर् डिजीज, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निदेर्श दिए कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, फागिंग, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था के लिए काम करें। जिला कायर्क्रम अधिकारी को निदेर्शित किया कि इस अभियान में आशा-आंगनबाड़ी कायर्कत्रियों की पूणर् भागीदारी सुनिश्चित कराएं। कहा कि अभी से सावधानी बरती जाएगी, तो अस्पताल में बीमार लोगों की भीड़ कम होगी। निष्क्रिय आशाओं को चेतावनी जारी करने के निदेर्श दिए। इस अभियान में आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, नगरीय  निकाय, कृषि, पशुपालन, दिव्यांग, सूचना विभाग सहित 12 विभाग मिलकर काम करेंगे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुवंर बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उपजिलाधिकारी कवीर् पूजा यादव, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ इम्तियाज अहमद, डाॅ आर के चैरिहा, डाॅ आर के आजाद, नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह, जिला कायर्क्रम प्रबंधक आर के करवरिया, मलेरिया इंस्पेक्टर रोहित व्यास, जयशंकर गुप्ता, प्रगति चंदेल सहित सम्बंधित अधिकारी व कमर्चारीगण मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut