सड़क सुरक्षा माह केअंतर्गत कालपी मंडी परिसर में कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर किया जागरूक, तथा संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में शिविर लगाकर हुआ चालक पर चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण।।
उरई (जालौन) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत आज कालपी मण्डी परिसर में कोहरे के दृष्टिगत टैªक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाये गये। उक्त कार्यक्रम राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), गुडसेमेरिटन पुरस्कार से पुरुस्कृत समाज सेवी अब्दुल अलीम खान (अलीम सर), कालपी मण्डी व्यापारी संघ के अध्यक्ष शिशु यादव, नीरज आदि उपस्थित रहे। मण्डी परिसर में आये हुये ट्रैक्टर स्वामियों/किसानों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। अपरान्ह् में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण हेतु शिविर लगाकर लगभग 70 चालक व परिचालकों के स्वास्थ्य व नेत्र की जाँच की गयी। उक्त कार्यक्रम में सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0), संतोष कुमार पटेल, मोटर वाहन निरीक्षक, अखिलेश कुमार, मेडिकल आॅफिसर, ज्योति सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी, रुबी राजपूत, स्टाफ नर्स, जयन्त सिंह पाल, (लैव टेक्नीशियन), प्रवर्तन पटल प्रभारी सिपाही लाल (प्रधान सहायक) व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सुरेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा0/प्रर्व0) द्वारा उपस्थित सभी जनों को यातायात नियमों के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए हेलमेट, सीट-बेल्ट, का प्रयोग कर वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी व उनसे अपील की गयी वह अपने संबंधियों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरुक करें।