सघन चेकिंग अभियान में 218 वाहनों का किया गया ई-चालान
चित्रकूट ब्यूरो: पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में सम्बंधित थाना क्षेत्रों में तथा खनिज अधिकारी व यातायात प्रभारी के नेतृत्व में बेड़ीपुलिया में बीती रात्रि सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 218 वाहनों से कुल 2,39,000 रुपये ई-चालान किया गया।
इसी क्रम में खनिज अधिकारी शनी कौशल एवं यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा बेड़ी पुलिया से पुरानी कोतवाली चैराहा तक ओवरलोड वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान चार ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। साथ ही सभी दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहच चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया।
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक