सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक घायल , जिला अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ी
कालपी (जालौन ) बुधवार को सुबह 45 वर्षीय अज्ञात युवक आलमपुर तिराहे के समीप हाईवे सड़क को पार कर रहा था तभी अज्ञात बाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हुआ घायल की सूचना पाकर पहुंची एंबुलेंस के कर्मचारियों ने सड़क पर पड़े अज्ञात घायल को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी विशाल सचान ने घायल मरीज की जांच की जांच दौरान गंभीर स्थिति बेहोश पाये जाने पर प्राथमिक की उपचार कर जिला मेडिकल उरई रिफर कर भेजा बही एम्बुलेंस जैसे ही मेडिकल उरई में पहुंची उसी समय अज्ञात युवक ने दम तोड़ते हुए मृत्यु हुई समाचार लिखे जाने तक अज्ञात युवक की सिनाख्त नहीं हो सकी।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone