Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसड़क दुर्घटना में दिवंगत पीआरडी जवान के परिवार को मिली सहयोग राशि...

सड़क दुर्घटना में दिवंगत पीआरडी जवान के परिवार को मिली सहयोग राशि !

सड़क दुर्घटना में दिवंगत पीआरडी जवान के परिवार को मिली सहयोग राशि !

उरई(जालौन) जालौन जनपद के माधौगढ़ ब्लॉक के ग्राम रैपुरा सिरसा थाना में तैनात पीआरडी जवान जयकरन की दर्दनाक सड़क दुर्घटना के बाद मृत्यु हो गई।
यह हादसा तब हुआ जब 28, जुलाई 2024 को जयकरन अपनी डयूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे
रास्ते में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस द्धारा ग्वालियर अस्पताल रेफर किया गया।अस्पताल में डां ने पूरी कोशिश की लेकिन गंभीर चोटें के कारण जयकरन को बचाया नहीं जा सका और 5 अगस्त 2024 को उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जयकरन की असमय मृत्यु से उनके परिवार और जनपद मे शोक की लहर दौड़ गई।
पीआरडी के सभी साथियों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
25अगस्त 2024 को जनपद के पीआरडी भाइयों ने जयकरन के परिवार के घर जाकर उन्हें सहयोग राशि के रुप में 10.000
रूपये प्रदान किए।इस दुखद अवसर पर जिलाध्यक्ष नारायण दास कुशवाहा राधा कठेरिया हरि सिंह नेता ब्लॉक कामंडर दुर्गा प्रसाद रामपुरा ब्लॉक कमांडर पवन सिंह माधौगढ़ मिथलेश कुमार कुरसेड़ा धर्मेंद्र सिंह वीरेंद्र कुमार नौने सहाय सतीश चंद्र बकील और जेके निवहाना सहित कई साथी उपस्थित थे।
सभी ने इस कठिन समय में जयकरन के परिवार के साथ खड़े होने की प्रतिबंद्धता जताई और उन्हें हर संभव सहायता और उनके समर्पण को याद करते हुए जनपद के पीआरडी जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular