Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं चार...

सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें – जिलाधिकारी

सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें एवं चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें – जिलाधिकारी

अपनी जिंदगी के साथ लापरवाही न करें सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करें- पुलिस अधीक्षक

उरई ( जालौन) जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के बचाव हेतु सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं को कहा कि अपने बच्चों तथा आसपास के लोगों को जागरूक करें कि वाहन चलाते समय किसी भी दशा में किसी अन्य साधन का प्रयोग ना करें जो रोड के नियमों से आपका ध्यान भंग करता हो यह जो दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अक्सर 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उसका संपूर्ण परिवार आश्रय विहीन हो जाता है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के माध्यम से अपने बच्चों व आसपास के व्यक्तियों को जरूर बताएं कि सड़क पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं चार पहिया वाहन पर चलते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें आप टोका टाकी करते रहें ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी इतनी मृत्यु नहीं हुई है जो सड़क दुर्घटना में कोरोना जैसी महामारी से भी अधिक मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु युद्ध स्तर पर रोकना होगा इसके लिए जागरूक नागरिक बने और सड़क नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के साथ लापरवाही ना करें सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों का पालन करें और अपना और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित बनाएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, धर्मगुरु आदि सहित मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular