सनाढ्य सभा के चुनाव में महेश तिवारी पिरोना निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये
मंत्री पद पर गणेश प्रसाद बुधौलिया बने
कोंच(जालौन) राम कुंड स्थित सनाढ्य सभा के भवन में समाज के उत्थान के लिये चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अनुसार चुनाव अधिकारी कोंच बार संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी एडवोकेट व राजेन्द्र शर्मा को चुनाव अधिकारी के द्वारा आज हुये चुनाव में सर्व सम्मति से समाज के जाने माने चेहरे महेश तिवारी पिरोना अध्यक्ष एवं गणेश प्रसाद बुधौलिया ( राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित शिक्षक) को मंत्री पद पर निर्विरोध चुन लिया गया है । ब्राह्मण समाज के चुनाव में समाज के लोगो में अच्छी खासी भीड़ मोजूद रही और इस चुनाव के समय भारी खुशी का माहौल रहा इस अध्यक्ष पद पर महेश तिवारी पिरोना व गणेश प्रसाद बुधौलिया चुने जाने पर सभा से जुड़े लोगों ने उन्हें फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राम बाबू शर्मा पहाड़गाँब , जग मोहन बुधौलिया खेरी , राम स्वरूप मिश्रा, विनोद उदेनियाँ, अखिल वैद्, प्रियाशरण नगाइच , दिनेश तिवारी बरोदा, धर्मेंद्र गोस्वामी ,अनिल वेद, राजीव द्विवेदी, आशुतोष बुधौलिया, मनोज दुरवार, रामनरेश शुक्ला खुर्द ,पप्पू शुक्ला खुर्द, ड़ा मृदुल दांतरे ,राजेन्द्र उपाध्याय, देवेंद्र शर्मा, मिरकु महाराज ,आकाश उपाध्याय आदि सभा से जुड़े लोग मौजूद रहे
#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक