सपा नेता दीपराज गुर्जर नेरामपुरा नगर का किया भ्रमण


रामपुरा (जालौन) कल दिनांक 31 अगस्त मंगलवार को सपा के युवा लगनसील, जुझारू, ईमानदार, जमीनी नेता दीपराज गुर्जर ने रामपुरा नगर के एडवोकेट देवेंद्र यादव उर्फ टीटू के निज निवास पर पहुंच कर अपने अपने साथियों के साथ बैठकर चर्चा की व जानकारियां प्राप्त की तथा सभी लोगों को साथ लेकर नगर का भ्रमण करते हुए बुजुर्गों का हालचाल जाना वआशीर्वाद लिया उक्त मौके पर नगर के राम सुंदर यादव तेजपाल यादव रामू गुर्जर, हरी बाबू ,शिवकुमार ,अमर सिंह ,शिवराज सिंह ,शम्भू पाल, मुन्ना ,अरविंद परिहार, राजू याग्गिक, पंकज ,अमित, अतुल ,बीटू दोहरे ,चंदन राय, जतिन सोनी ,टिंकू सोनकर, जितेंद्र पाल ,बृजमोहन निषाद, रामलला आदि आधा सैकड़ा से अधिक लोग नगर भ्रमण के दौरान व बैठक में मौजूद रहे।