सफाई करते समय लाइसेंसी बंदूक से गोली लगने से अलीशा मंसूरी की हुई दु:खद मौत
उरई(जालौन)जनपद जालौन के अन्तर्गत थाना एट क्षेत्र के गिरथान गांव का मामला बताया जा रहा है।
उपरोक्त घटना के संबन्ध में कहा गया है कि घर की साफ सफाई करते समय डबल बेड पर रखी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखते समय अचानक गोली चल गई।बंदूक से निकली गोली लड़की को जा लगी।
गोली लगने से अलीशा मंसूरी उम्र लगभग 17 वर्ष बुरी तरह घायल हो गई।जिसे आनन फानन में परिजनों के द्वारा इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती जहां लड़की ने दम तोड दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं फॉरेनर टीम पुलिस ने अलीशा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया।