सभासद ने कन्या पूजन कर, खीर का प्रसाद किया वितरण।।

रामपुरा (जालौन) मां आदिशक्ति की आराधना के पर्व नवरात्र के अंतिम दिन सोमवार को नवमी मनाई गई। नवरात्र में चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का समापन कर पूर्णाहुति की गई।नगर जगह-जगह कन्या पूजन और भंडारों का आयोजन किया गया। वहीं नवरात्र में स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं की मंगलवार को विदाई दी गई।सभी परिवारों में कुलदेवी की पूजा की गई।सभासद प्रतिनिधि अजय राजावत सहित खाई मोहल्ला निवासियों ने नगर दक्षिण मुखी हनुमान मनोहर बाग स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना कर कन्याओं को भोजन करवा कर एवं दक्षिणा देकर कन्याओं का आशीर्वाद लिया इसके बाद खीर प्रसाद का वितरण सभीराहगीरों व नगर वासियों को किया गया।