Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसमस्त आशाओं और संगिनी के VHIR रजिस्टर ACMO ने किए चेक।।

समस्त आशाओं और संगिनी के VHIR रजिस्टर ACMO ने किए चेक।।

समस्त आशाओं और संगिनी के VHIR रजिस्टर ACMO ने किए चेक।।

रामपुरा ( जालौन ) आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत आज़ रामपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समस्त संगिनी और आशाओं के VHIR रजिस्टर सहित अन्य सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन हेतु गठित टीम के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जांच एवं समीक्षा की गई। जिसमें ACMO डॉ विरेंद्र सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप सिंह, TSU से सुश्री आकांक्षा, BCPM विनय चतुर्वेदीBPM शिवकुमार सहित सभी आशा और संगिनी उपस्थित रहीं। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं एवं संगिनी को
जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग एवं स्वास्थ्य सेबाए उपलब्ध कराई हैं, उनका उत्साह वर्धन करने हेतु पुरस्कार स्वरूप उपहार वितरण किए गए। तथा सभी को स्वल्पाहार व शीतल पेय का भी वितरण अधीक्षक द्वारा कराया गया और हर महीने इस कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular