राजापुर चित्रकूट:  राजापुर तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत पराकों के पाण्डेय परिवार ने कोविड -19 (कोरोना वायरस) महामारी को देखते हुए गरीब , असहाय , विधवा तथा दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को प्रतिदिन पूड़ी – सब्जी के पैकेट बंटवाने का संकल्प लिया है।


आयोजक डॉ० रजनीश पाण्डेय ने बताया कि उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा की प्रेरणा से 5 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल लॉकडाउन तक प्रतिदिन 1कुंटल की पूड़ी – सब्जी बनवाकर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में दैनिक मजदूरी , गरीब , असहाय , विधवाओं को डोर टू डोर पूड़ी – सब्जी के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इस पुनीत कार्य में इंजीनियर प्रभाकर किशोर पाण्डेय , डॉ० नवलकिशोर पाण्डेय , जितेन्द्र कुमार पाण्डेय , डॉ० अभिषेक पाण्डेय तथा सहयोगी के रूप में अनूप पाण्डेय , प्रधान भगवानदास , श्यामबिहारी मिश्रा , प्रेमकुमार मिश्रा , डॉ० शिवकुमार मिश्रा , कालीचरण , कुलदीप , पिन्टू चौरसिया , आलोक मिश्रा आदि लोग वालंटियर के रूप में डोर टू डोर भोजन वितरण करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।