समाजसेवी ने बच्चों को बांटे उपहार

बच्चों को उपहार देने में मिलती है खुशी -अनुप्रिया

कुठौंद (जालौन) विकास खंड कुठौंद में वुधवार को बच्चों के उपहार का वितरण किया गया। यहां क्षेत्र के विद्यालय में समाजसेवी श्रीमती अनुप्रिया शुक्ला पत्नी उत्कर्ष शुक्ला ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुठौंद क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स वितरित किए इस मौके पर अनुप्रिया ने कहा कि गरीब-गुरबों की सेवा करने से आत्मिक खुशी मिलती है।
इसलिए अपनी क्षमता के अनुरूप इनकी मदद करनी चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय रामपुरा जालौन , पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुरा जालौन ,प्राथमिक विद्यालय किरवाहा , कंपोजिट विद्यालय टिकरी मुस्तकिल , प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में पढ़ने वाले बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स भेंट किया उपहार पाकर बच्चों के चेहरे पर असीम खुशी झलकी उपहार लेकर बच्चों ने धन्यवाद भी कहा इस मौके पर विहिप प्रांत सह मंत्री अभिनव दीक्षित जिला व्यायाम शिक्षक जनपद जालौन अजय पांडेय , आलोक मिश्रा शोभाराम रिशु तिवारी सत्येंद्र कुमार जितेंद्र राम सिंह राधा सुधीर श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे