समाजसेवी शानू गुप्ता ने गरीब बच्चों को बांटी रंग व पिचकारी

चित्रकूट ब्यूरो: पाठा के अतिपिछड़े क्षेत्र पोखरी कोलान में समाजसेवी व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने गरीब कोल आदिवासी बच्चों को रंग, पिचकारी आदि का वितरण करके होली मनाई। पाठा के जंगल में पोखरी कोलान सेवा बस्ती में पहुँचकर समाजसेवी शानू गुप्ता ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को रंग, पिचकारी, गुलाल, गुब्बारे, टोपी व मुखौटा देकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी। आदिवासी बच्चे भी रंग, पिचकारी आदि पाकर खुशी से झूम उठे। व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि अति पिछड़े क्षेत्रों के जरूरतमन्द बच्चों को प्रोत्साहित करना, उन्हें प्रत्येक त्यौहारों, अवसरों व संकट पर गरीबों की सेवा करना उनका प्रथम दायित्व है। इसके अलावा समाजसेवी शानू गुप्ता ने कवीर् की मलिन बस्ती खटकाना आदि क्षेत्रों के सैकडों बच्चों को होली के अवसर पर रंग, पिचकारी आदि का वितरण किया। इस मौके पर उनके साथ शेशू जायसवाल, अतुल कुमार, शुभम श्रीवास्तव, रोहित, वेदिका आदि मौजूद रहें।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक