जनपद चित्रकुट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ओमराज तिवारी ने बताया कि कामदगिरि प्रमुख द्वार के अधिकारी महंत मदन गोपाल दास द्वारा इस कोरोना महामारी के चलते चित्रकूट में कामदगिरि प्रमुख द्वार में निरंतर भंडारा तो चल ही रहा है किन्तु अन्य सभी छात्रों , मजदूरों, संतो , परिक्रमा में असहाय भिछुक ,आरोग्यधाम में रुके संतो ,आदि के लिये प्रतिदिन सुबह और शाम को रोटी और सब्जी आचार के 100 लंच पैकेट 14 अप्रैल तक वितरण करने का निर्णय लिया है । इस कार्य को सफल बनाने में जोरशोर से लगे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता । महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष ओमराज तिवारी ने बताया कि चाहे किसी भी वक़्त समाज कैसी भी जरूरत हो हम सभी तैयार रहते है और जो भी प्रयास संभव हो सकेगा वो हम समाज के लिए करेंगे ।
समाज सेवा के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ आगे आए चित्रकूट कामदगिरि प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास
RELATED ARTICLES