Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसमाधान दिवस में 53 फरियादियों में 5 को मिला निस्तारण समस्याओं के...

समाधान दिवस में 53 फरियादियों में 5 को मिला निस्तारण समस्याओं के समाधान में न हो कोताही सी डी ओ

समाधान दिवस में 53 फरियादियों में 5 को मिला निस्तारण समस्याओं के समाधान में न हो कोताही सी डी ओ

माधौगढ़ (जालौन) तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास व अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एवं उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में आयोजित समाधान दिवस में 53 फरियादियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रार्थना पत्र दिये जिसमें 5 समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि शेष समस्याओं को अधीनस्थ अधिकारियों को सौपी गयी एवं उन्हें समय पर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया ।इस दौरान तहसील परिसर में एक वृक्ष माँ के नाम अभियान के तहत वृक्ष रोपड़ किया गया।  इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार,क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेन्द्र वाजपेयी , खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा,बीडीओ रामपुरा, बीडीओ नदीगांव गजेन्द्र सिंह,नायब तहसीलदार  भुवनेन्द्र कुमार , सभी थाना प्रभारी  महावीर शरण गुप्ता,मुक्तेश कुमार, रंजीत सिंह,सहित अधीनस्थ अधिकारी मौजूद रहे।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews  #hindinewslive  #viralnews #todaynews  #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन  #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular