समीक्षा बैठक में अधिकारियों के उपस्थित न होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

– डीएम को दिए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: सांसद आर के सिंह पटेल की अध्यक्षता में तथा अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, सदर विधायक अनिल प्रधान एवं मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित की गई। इस दौरा अधिशासी अभियंता एनएच, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम,एरिया मैनेजर एलपीजी, जिला आयुवेर्द अधिकारी, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी आदि के उपस्थित न होने पर जिलाधिकारी से इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने के निदेर्श दिए तथा इसका जवाब न देने पर शासन को कायर्वाही के लिए पत्र लिखने के निदेर्श दिए।
बैठक में सांसद ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी व ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहर, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। सांसद ने परियोजना प्रबंधक जल निगम को निदेर्श दिए कि जल जीवन मिशन के कायोंर् को तेजी से कराया जाए। उन्होंने विधायकों, ब्लॉक प्रमुखों तथा समिति के सदस्यों से कहा कि आप लोग भी स्थलवार निरीक्षण कर रिपोटर् दें। सांसद ने जिलाधिकारी से को परियोजना प्रबंधक जल निगम के द्वारा संचालित योजनाओं की सही जानकारी न दिए जाने पर, वेतन रोकने तथा सख्त कायर्वाही कराने के निदेर्श दिए। जिलाधिकारी कहा कि स्कूल चलो अभियान के अंतगर्त जनपद में 32 हजार का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से लगभग 19 हजार बच्चों का नामांकन हो गया है। कहा कि शासन से निदेर्श है कि जनप्रतिनिधि व
अधिकारी भी विद्यालयों को गोद लेकर पठन-पाठन की व्यवस्था देखेंगे। बताया कि बच्चों की ड्रेस, मोजा, जूता आदि का पैसा बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजा जा रहा है। सांसद ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिन विद्यालयों में बाउंड्री वाल फशर् नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराएं तथा जो विद्यालय जजर्र है, उनका ध्वस्तीकरण कराया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक से ममसी बुजुगर् के विद्यालय में हुए घटिया निमार्ण कायर् में संबंधित कायर्दाई संस्था के खिलाफ की गई कायर्वाही की जानकारी की। सांसद ने पयर्टन अधिकारी शक्ति सिंह से ऋशियन आश्रम, लइना बाबा, परानु बाबा, माकंर्डेय आश्रम, तुलसी जन्मस्थली राजापुर, मडफा सहित विभिन्न तीथर् क्षेत्रों के विकास के प्रस्ताव बारे में जानकारी की। सदर विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि मडफा में पेयजल आपूतिर् का भी प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाए। सांसद तथा सदर विधायक ने जिलाधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान जिस महिला की मृत्यु हुई थी, उसमें लापरवाही करने वाले चिकित्सक के खिलाफ जांच कराकर कायर्वाही कराई जाए तथा सीसीटीवी कैमरा ठीक कराया जाए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराएं ताकि किसी कोई समस्या न हो। मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पाठा में पेयजल की समस्या अधिक है, जो हैंडपंप खराब है, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाएं। उन्होंने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सचिवों को निदेर्श जारी करें कि पेयजल की सूची बनाकर जहां जहां समस्या है, वहां पर टैंकर आदि के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा अन्य विभागों व जन सामान्य की समस्याओं की सांसद ने समीक्षा की तथा सुधार के निदेर्श दिए। इस अवसर पर सांसद ने किसान श्रवण कुमार गनींवा द्वारा 24 कुंतल एवं विनोद कुमार नोनार द्वारा 50 कुंतल भूसा गौशाला में गोवंश संरक्षण के लिए दान किए जाने पर दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतगर्त संगम स्वयं सहायता समूह प्रसिद्धपुर एवं तुलसी स्वयं सहायता समूह सरहट  मानिकपुर की अध्यक्षों को दोना पत्तल बनाने के लिए मशीन का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया गया। बैठक का संचालन परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय ने किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कवीर् नरेन्द्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविन्द मिश्रा, पहाड़ी सुशील द्विवेदी, प्रतिनिधि महिला वगर् ममता तिवारी, पंकज अग्रवाल, राज कुमार त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी सहित संबंधित समिति के सदस्य व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक