Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रतिमाह प्रथम व तीसरे शनिवार को

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रतिमाह प्रथम व तीसरे शनिवार को

सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रतिमाह प्रथम व तीसरे शनिवार को

उरई (जालौन) जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जनपद की पांचो तहसीलों में प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए जाएंगे जिसमें सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने की कार्रवाई की जाएगी।
उक्त आशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उ०प्र० शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर 10:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (वि०एवं रा०) / उप जिलाधिकारी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाने वाली तहसील में संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि माह मार्च 2025 के तृतीय शनिवार दिनांक 15.03.2025 को होली का स्थानीय अवकाश होने के कारण अगले कार्य दिवस दिनांक 17.03.2025 (सोमवार) एवं माह जून के प्रथम शनिवार दिनांक 07.06.2025 को ईद-उल-जुहा का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अगले कार्य दिवस दिनांक 09.06.2025 (सोमवार) को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किए जाऐंगें।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का प्रभावी गुणवत्तापरक समयबद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाएगा तथा संबंधित तहसीलदार / उप जिलाधिकारी द्वारा शासनादेश में दी गयी व्यवस्था के अनुसार इन प्रार्थना पत्रों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी / तहसील / विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी / कार्यालयाध्यक्ष सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्हें उपलब्ध कराये गये प्रार्थना पत्रों के अनुरक्षण हेतु अपने-अपने कार्यालय में एक रजिस्टर अनुरक्षित करेगें तथा इस रजिस्टर को अद्यावधिक रखते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अपने साथ लाएँगे।
जिलाधिकारी जालौन ने निर्देशित किया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस’ में प्राप्त शिकायतों के समाधान का अनुश्रवण नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायतों के निस्तारण की अद्यावधिक सूचना इलेक्ट्रॉनिकी शासन के सबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड की जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन की तिथि व स्थान के प्रचार प्रसार का दायित्व सबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी / तहसीलदार/जिला सूचना अधिकारी का होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular