Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)सरकारी ठेके में शराब में मिलावट करते हुए सेल्समैन गिरफ्तार

सरकारी ठेके में शराब में मिलावट करते हुए सेल्समैन गिरफ्तार

सरकारी ठेके में शराब में मिलावट करते हुए सेल्समैन गिरफ्तार
– मिलावट में सहयोग करने पर ठेकेदार के विरुद्ध भी मामला दर्ज
राजापुर, चित्रकूट: आगामी विधानसभी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निदेर्शन में अवैध शराब निमार्ण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजापुर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने देशी शराब के सरकारी ठेके से सेल्समैन को अपमिश्रित शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया।
आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह व थाना राजापुर के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल पांडेय तथा संयुक्त टीम द्वारा गनीवां स्थित सरकारी शराब के ठेके पर दबिश दी गयी, जहां से सेल्समैन लवकुश कुमार रैदास पुत्र राजमणि रैदास निवासी निबी मजरा पतिनिया थाना मऊ को देशी शराब में नकली शराब मिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चार लीटर रंगीन अपमिश्रित शराब, 90 अपमिश्रित क्वाटर्र, 694 फजीर् क्यूआर कोड, 355 ढक्कन, 55 क्वाटर्र खाली शीशी व टेप बरामद किए गए। इस कायर् में ठेकेदार रामहषर् शुक्ला निवासी भटरी थाना राजापुर तथा उसके पुत्र गुड्डू शुक्ला के द्वारा सहयोग किए जाने पर उनके विरुद्ध थाना राजापुर सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए तथा शराब के ठेके के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोटर् भी भेजी गई है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular