Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसर्दी की शुरुआत होते ही ग्राम प्रधान रोमई मुस्तकिल ने किए कंबल...

सर्दी की शुरुआत होते ही ग्राम प्रधान रोमई मुस्तकिल ने किए कंबल वितरण

सर्दी की शुरुआत होते ही ग्राम प्रधान रोमई मुस्तकिल ने किए कंबल वितरण

कुठौंद (जालौन) विकासखंड की ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल प्रधान विनोद कुमार राठौर के द्वारा गांव के गरीब आसाह लोगों को सर्दी की शुरुआत होने पर लगभग 50 कंबल वितरण किये।
बूढ़े बुजुर्ग महिलाओं तथा पुरुषों ने कंबल प्राप्त करते ही बड़े ही प्रफुल्लित हुए और प्रधान को बड़े ही आत्मीयता से सराहनीय कार्य करने की बात को कहा। इस मौके पर लेखपाल अजय कुमार की देखरेख में कंबलों का वितरण किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular