सहायक अध्यापक के भरोसे चल रहा स्कूल,बच्चों की पढ़ाई चौपट।।
रामपुरा(जालौन):ग्रामीण अंचल में शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्कूल तो सिर्फ सहायक अध्यापक के ही भरोसे संचालित हो रहे हैं। जबकि उनमें स्टाफ दो से अधिक शिक्षकों का है। लेकिन उपस्थित एक ही रहता है।ग्रामीणजन इस संबंध में कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।इन स्कूलों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कई बार विद्यालयो का निरीक्षण भी कर चुके है उन्होंने कहा कि था कि खंड शिक्षा अधिकारी नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करें,ताकि विद्यालय में शिक्षक उपस्थित रहें।
लेकिन इन निर्देशों का पालन न होने की वजह से स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति सुधर नहीं रही है।गुरुवार को ग्रामीण सुबह संवाददाता विकास खंड रामपुरा ने ऐसे ही दो विद्यालयों का हाल जाना।जहां सिर्फ एक सहायक शिक्षक के भरोसे स्कूल चल रहा था।और एक विद्यालय में तो सिर्फ बच्चे मिले अध्यापक मौजूद ही नही थे।
स्कूल क्रमांक एक
विकास खंड रामपुरा की ग्राम पंचायत पतराही में उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण सुबह की टीम ने जाकर देखा तो प्रधानाध्यापक विगत दिनों से विद्यालय में अनुपस्थित चल रहे है।दूरभाष पर जानकारी लेने पर उन्होंने बताया अवकाश पर तो नही है लेकिन घरेलू कार्य को वजह से विद्यालय नही आ रहे है।लेकिन अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।
स्कूल क्रमांक दो
वही विकास खंड रामपुरा की ग्राम उदोतपुरा जागीर में ग्रामीण,बच्चो व ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया की उच्च प्राथमिक विद्यालय कभी समय से नही खुलता एवम शिक्षक समय से उपस्थिति नही होते।अगर कभी कभार आ भी जाते है तो बातों में मस्त रहते है।ग्रामीण सुबह की टीम ने गुरुवार जाकर देखा तो 9 बजे विद्यालय का ताला बंद था बच्चे विद्यालय के बाहर खेल रहे थे जब बच्चो व ग्रामीणों से पूछा तो बच्चो ने बताया विद्यालय नियमित रूप से नही होता और न ही सही ढंग से शिक्षण कार्य होता है।
उक्त विषय के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह वर्मा से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone