Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसाइकिल सवार वृद्ब व्यक्ति को पिकप गाड़ीं ने मारी टक्कर गंभीर रूप...

साइकिल सवार वृद्ब व्यक्ति को पिकप गाड़ीं ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल

साइकिल सवार वृद्ब व्यक्ति को पिकप गाड़ीं ने मारी टक्कर गंभीर रूप से घायल

कुठौंद (जालौन )कस्बा कुठौंद में उरई-औरैया रोड नहर कोठी के पास साइकिल सवार वृद्ब को एक पिकअप गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से लहू लोहान होकर के वहीं पर गिर पड़ा सूचना देने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची बाद में थाना पुलिस ने डायल 112 के सहयोग से घायल को अस्पताल भिजवाया।
विवरण के अनुसार कस्बा निवासी मुन्नीलाल पुत्र कढोंरे उम्र 75 वर्ष साइकिल से किसी जरूरी काम से जा रहे थे तभी नहर कोठी के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा सिर में गहरी चोट भी आई हैं! घायल वृद्ब को प्राथमिक स्वास्थ्य कुठौंद केंद्र लाया गया जहां उसकी हालत को चिंता जनक देखते हुए हायर सेंटर उरई के लिए रिफर कर दिया हैं!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular