साक्षात्कार के बाद 197 छात्र-छात्राओं को दिया रोजगार

– अलग-अलग राज्यों में करेंगे ज्वाइनिंग

चित्रकूट: राजकीय पॉलिटेक्निक बरगढ़ में शुक्रवार को पूल कैंपस का आयोजन किया गया। इसमें कई जिले के 358 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार लेने वाली कंपनी के एचआर प्रबंधक अनिल शमार् ने टीम के सदस्यों के साथ परीक्षा के बाद 197 छात्र-छात्राओं का चयन किया। इसमें 34 छात्राएं भी हैं। सभी को प्रधानाचायर् संतोष कुमार वैश्य ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चयनित छात्रों को हरियाणा, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में ज्वाइनिंग दी जाएगी। साक्षात्कार कराने में कृष्ण कुमार चंद्रभान प्रजापति, संजीव कुमार सिंह, अनंत कुमार, स्वाति खठनानी, अमित कुमार, प्रियंका भारद्वाज ने व्यवस्था की। संस्था के ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में भी चित्रकूट मंडल की सभी पॉलिटेक्निक संस्थाओं का पूल कैंपस आयोजन कर रोजगार मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक