Homeजालौनसात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई शुरू।।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई शुरू।।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा के साथ हुई शुरू।।

जगम्मनपुर (जालौन) :-श्रीमद भागवत सप्ताह कथा कार्यक्रम के आयोजक लालजी द्विवेदी, गोपाल जी,प्रंजुल,राघव, हिमांशु,एवं समस्त द्विवेदी परिवार परीक्षित श्री मनोज द्विवेदी व श्रीमती अर्चना द्विवेदी के द्वारा 29 जनवरी शनिवार को भव्य कलशयात्रा एवं विशाल शोभायात्रा के साथ कथा का शुभारंभ कराया गया। यह कलश यात्रा ग्राम के गणमान्य लोगों की देख – रेख मे

आचार्य श्री मनोज अवस्थी अंतराष्ट्रीय(व्यास) जी द्वारा कलश यात्रा सम्पन्न कराकर कथा का शुभारंभ किया गया। इस कलश यात्रा में लगभग 51 महिलाएं पीले वस्त्र धारण किये सिर पर कलश उठाये कतारबद्ध और अनुसाशित होकर चल रही थी और मन में समस्त जीव-प्राणियों के मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ रही थी। इस कलशयात्रा के साथ साथ विशाल शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया, शोभायात्रा में चार सुसज्जित चार पहिया वाहन, बैण्ड एवं धर्मध्वजा लिए सैकड़ो लोग यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण जयकारों एवं सुमधुर व कर्णप्रिय भजनों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया। इस कलशयात्रा का शुभारंभ कथा स्थल (जगम्मनपुर)निज निवास से पंचनद धाम युमना जी से जल भरकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर कथा स्थल पर समाप्त हुई।

नगर के प्रबुद्धजनों ने मंगल कलशयात्रा का भव्य स्वागत कर कथा का आनंद लिया कलश यात्रा में जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पाण्डेय , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरू शुक्ला,वरिष्ठ नेता भाजपा सल्ले मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार द्विवेदी,समाज सेवी राज कुमार द्विवेदी ,

पत्रकार अमन नारायण अवस्थी,अंजनी कुमार सोनी, अनुज शर्मा ,योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी, सौरभ कुमार,अंकित सेन, प्रशान्त भदौरिया ,घनश्याम सेंगर, कल्लू द्विवेदी,ऋषि द्विवेदी,प्रिंस मिश्रा,प्रवीण मिश्रा(देव), चन्दन द्विवेदी,शनि अवस्थी, शिवम द्विवेदी,गन्नू सेंगर,गोपाल,प्रज्वल, अर्जुन,भरत,मोहित,शिवम,निखिल ,मुकेश,मुकेश यादव,सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular