सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में हुआ प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ।।

रामपुरा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन डीसी एनआरएलएम दिनेश कुमार यादव व खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश प्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया।चिकित्साधीक्षक विनय पांडे ने कैंटीन के संचालन पर स्वयं सहायता समूह को बधाई देते हुए बताया की कैंटीन खुलने से सीएचसी परिसर में आए आम नागरिकों व कर्मचारियों के लिए उचित मूल्य पर शुद्ध जलपान की व्यवस्था होगी।
जय भीम बाबा स्वयं सहायता समूह जाजेपुरा की प्रोपराइटर विमला देवी ने सीएचसी परिसर में दीनदयाल अन्त्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन के तहतसीएचसी परिसर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। बीडीओ ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि जो भी महिला समूह अपनी कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक हों उनके लिए बैंकों से ऋण लेने संबंधी जो भी समस्या आएगी उसका समाधान किया जाएगा। जिससे महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा प्रेरणा कैंटीन हर ब्लाक, अस्पताल में भी खोलने के लिए पहल की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।उक्त मौके पर डीसी एनआरएलएम दिनेश कुमार यादव, बीडीओ ओम प्रकाश द्विवेदी, चिकित्साधीक्षक विनय पांडे, बीसीपीएम जितेंद्र कुमार, बीपीएम शिवकुमार, शहिस्ता ब्लॉक मिशन प्रबंधक, पिंकी बैंक सखी सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।