Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में महिला नसबंदी शिविर का हुआ आयोजन।।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में महिला नसबंदी शिविर का हुआ आयोजन।।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में महिला नसबंदी शिविर का हुआ आयोजन।।

रामपुरा (जालौन) नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरुवार को महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे ब्लॉक क्षेत्र व नगर की कुल 42 महिलाओं के रजिस्ट्रेशन किये गये, जिसमे 38 महिलाओं की नसबंदी की गई। 4 रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो गये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में गुरुवार को जिला मुख्यालय से आई डॉक्टर पी एन शर्मा ने 38 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। जिसमें अस्पताल की एएनएमो ने गाँव से महिलाओं को अस्पताल पर लाकर उनकी नसबंदी कराई। नसबंदी कराने वाली महिलाओं को सरकारी की तरफ में नसबंदी कराने पर 3 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खातों में पहुँचाये जायेगें। अब तक 147 महिलाओं की नशबंदी रामपुरा अस्पताल में की जा चुकी हैं।
उक्त शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रदीप राजपूत, डॉ अरुण जादौन जिले से आये डॉ पी एन शर्मा, अस्पताल के फार्मासिस्ट देवेन्द्र सचान, बीसीपीएम विनय चतुर्वेदी, बीपीएल शिवकुमार सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular