सिरसा कलार थाना पुलिस द्वारा बाइक लूट की फर्जी मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में वादी मुकदमा व दो गवाहों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
उरई(जालौन)थाना सिरसा कलार पुलिस टीम द्वारा बाइक चोरी की घटना को लूट की झूठी घटना बताकर अभियोग पंजीकृत कराने वाले वादी मुकदमा व उसके सहयोगी के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
बताया गया है कि कस्बा व थाना सिरसा कलार निवासी समीर मुहम्मद पुत्र ख़ोज मुहम्मद द्वारा मोटर साइकिल लूट का मुकदमा अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में दर्ज कराया गया था। जबकि विवेचना में लूट की घटना असत्य पाई गई। जिसपर वादी व उसके दो गवाहों पर झूठ मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में थाना में दर्ज किया गया। जिसमें वादी मुकदमा समीर मुहम्मद को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।