Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसीएचसी से फार्मिस्टों के स्थानांतरण होने से दवा वितरण में बढ़ी परेशानी

सीएचसी से फार्मिस्टों के स्थानांतरण होने से दवा वितरण में बढ़ी परेशानी

सीएचसी से फार्मिस्टों के स्थानांतरण होने से दवा वितरण में बढ़ी परेशानी

कालपी(जालौन) बदलते मौसम की वजह से डायरिया रोग का प्रकोप होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या में दिनों दिन वृद्धि हो रही है। वही स्टाफ की कमी के कारण मरीजों के सामने भी उपचार की समस्या बढ़ गई है।
मालूम हो कि चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट अशोक कुमार का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदोई गुर्जर तथा रामकुमार मिश्रा का तबादला पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मंगरौल के लिए हो गया है। दोनों फार्मासिस्ट स्थानांतरित होकर चले गए, वहीं गैर जनपद से आए अंबिका प्रसाद केवल जॉइनिंग कराकर चले गए तथा उनके कालपी से स्थानांतर करने का प्रयास करने की चर्चाएं भी तेज है। वही कुलदीप सचान के पास अपर स्टोर, अकाउंट रिपेयरिंग का दायित्व है। फार्मेसिस्टों की कमी होने से औषधि वितरण केंद्र में दवाइयां के वितरण में दिक्कत हो रही है, जिस कारण औषधि वितरण कक्ष के बाहर भीड़भाड़ रहती है। इसी प्रकार चिकित्सालय में चिकित्सकों की भी कमी चल रही है, ओपीडी में दो तीन चिकित्सकों की ड्यूटी रहनी चाहिए। सोमवार को मात्र एक चिकित्सक डॉ. शेख शहरयार ड्यूटी में मौजूद रहे। जबकि दिन भर में 250 से अधिक मरीज चिकित्सालय आए, ज्यादा भीड़भाड़ होने की वजह से कई मरीज वापस लौटकर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने को मजबूर है।

#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi

@everyone

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular