सी एच सी पर प्रसूता महिलाओं को मिल रही बेहतर सुविधा:-चिकित्साधिकारी डा प्रदीप राजपूत।।
रामपुरा(जालौन) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में प्रसव कक्ष में तैनात नर्सों की दक्षता एवं व्यवस्थाओं से प्रभावित दूर दूर से गर्भवती महिला प्रसव के लिए आ रही है।चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रसव कक्ष में तैनात नर्सों की कुशलता से गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई जा रही है।कुठौंद एवं माधौगढ़ तथा अन्य ब्लॉक से आ रही गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई जा रही है। पिछले एक वर्ष में करीब 1500 गर्भवती महिलाओं का प्रसव सुरक्षित करवाया जा चुका है।