सी0एस0सी0 संचालकों ने पंचायत सहायक भर्ती के सम्बन्ध में जिलाधिकारी, व जिला पंचायत अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

• जिले में लगभग 700 सी.एस.सी.(कॉमन जनसेवा केंद्र) संचालित है

• पंचायत सहायक भर्ती में सी.एस.सी.(कॉमन जनसेवा केंद्र) के संचालको को वरीयता दी जाय – जगत सिंह

उरई (जालौन) – जनपद जालौन ग्राम पंचायत सचिवालय में भर्ती को लेकर सी0 एस0 सी0 संचालकों ने सुनील हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी जालौन और जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि सरकार द्वारा पंचायत सहायक/ कंप्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिए की जा रही भर्ती प्रक्रिया के इस फैसले से प्रदेश में उनको कोई बरियता नही दी गई है। उनका कहना है कि सरकार हम सभी संचालकों से पिछले आठ साल से सरकारी सेवाओं का लाभ जनता को दिलाती आ रही है और हम सभी को इस भर्ती के लिये आस्वासन देते आ रही है लेकिन आज चुनाव नजदीक देख इसे लॉलीपॉप के रूप में भर्ती का नाम दे कर भोली-भाली जनता को लुभाने के साथ-साथ CSC संचालको का हक भी छीन रही है | केंद्र संचालक विगत कई सालों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को दे रहे है | और सरकार के कोविड वेक्सिनेशन, आयुष्मान कार्ड, आर्थिकसुबिधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, कृषक बीमा, फसल बीमा आदि सभी योजनाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है | हम केंद्र संचालकों के पास कार्य करने का अनुभव, योग्यता पूर्ण है | इस ज्ञापन में मुख्य रूप से पूरे जिले से आये केंद्र संचालक अजय प्रताप सिंह, रंजीत कुमार, प्रदीप वर्मा, नितिन कुमार, सौरभ त्यागी, अब्दुल सलाम, नितेश कुमार, अजय सिंह, जीतेन्द्र यादव, जगत सिंह, हरिकिशोर सिंह, राहुल सिंह, राजकुमार, शिवम् कुशवाहा, अरुण कुमार यादव, भूपेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार, मंजेश राठौर, नंदराम राजपूत, जीतू सिंह, जगमोहन, समर प्रताप सिंह, कपिल सिंह, रमण बाबू, बृजेश कुमार, संजीव कुमार पाल, रानू पाल, मयंक तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे | (फोटो)