सुरक्षा व्यवस्था:शांति व्यवस्था बनाए बनाए रखने हेतुपुलिस ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च।।
रामपुरा (जालौन):-जिले भर में कानून व शांति की व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसअधीक्षक जालौन डा इराज रजा के निर्देशन में शुक्रवार को रामपुरा थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की। साथ ही लोगों से कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।पैदल मार्च के दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अपनी सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम को प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की। साथ ही अपराध रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया।
उक्त मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसेन पौनिया सहित थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।