Homeआन्या स्पेशलसुशासन सप्ताह के तहत मेगा कैंप का हुआ आयोजन

सुशासन सप्ताह के तहत मेगा कैंप का हुआ आयोजन

सुशासन सप्ताह के तहत मेगा कैंप का हुआ आयोजन

रामपुरा( जालौन) सुशासन सप्ताह के तहत ग्राम पंचायत टी हर के सचिवालय पर मेगा केम्प का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार द्वारा मौजूद ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व उनसे मिलने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने जन समस्याओं को सुनकर विधिवत उनके निस्तारण भी किये। इसके अलावा उन्होंने जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों, का वितरण किया तथा फेमिली आई डी,फार्मर रजिस्ट्री के प्रमाण पत्र वितरण किये और पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को लेकर काफी विस्तार से लोगो को जल बचाने के टिप्स दिए।उन्होंने जल शपथ दिलाने से पूर्व लोगो को कहा कि शपथ सार्थक तभी होगी जब हम सब लोग उसका अनुसरण कर जल बचाएं।लोगो द्वारा हामी भरने के बाद उन्होंने मौजूद सभी को जल शपथ दिलाई जिसमे पानी के हर एक बूंद का संचयन,एवम पानी को एक अनमोल संपदा मानने की शपथ दिलाई।इस मौके पर एडीओ पंचायत भारत सिंह,प्रधान प्रदीप गौरव, श्याम सुंदर चनसोलिया,नीलू द्विवेदी,सचिव केशव कांत त्रिपाठी, कौशल किशोर,विजय कुमार मिश्रा, मानवेन्द्र सिंह, पवन कुमार, अरुण सिंह, कमलेश,जबर सिंह,तेज सिंह,ईश्वर दयाल,विनोद कुमार आदि सहित काफी लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular