Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)सेवाकार्य का तीसरा हफ्ता

सेवाकार्य का तीसरा हफ्ता

सेवाकार्य का तीसरा हफ्ता

. दिनांक – 16 मई 2021

 

आज परहित सेवा संस्थान की टीम ने दिन के पहले पहर में सबसे दूरस्थ अमचुर नेरुआ ग्राम पंचायत के खदरा एवं सोसायटी गांव में 50 जरूरतमंद आदिवासी परिवारो को राशन किट बांटी । ये दोनों गांव डकैत प्रभावित रहे हैं और यहां गरीबी बहुत है । प्रतिदिन की दिहाड़ी करने वाले कोल भाइयो तक आज टीम ने मदद पहुंचाई

इसके बाद टीम ने कर्वी विकासखण्ड के सीतापुर ग्रामीण में 25-30 जरूरतमंद परिवारो को राशन किट प्रदान की गई ।

दूसरे पहर में चित्रकूट पहुंचकर रामघाट, स्फटिक शिला और सती अनुसुइया पहुंचकर बंदरो को केला, खीरा और टमाटर खिलाया

आज के सेवाकार्य में हेमनारायण द्विवेदी , शंकरदयाल गर्ग , अमन गुप्ता , कार्तिक , शिवप्रेम yaagyik ,महंत मोहितदास महाराज, राहुल अग्रवाल और रवि शंकर पांडेय का सहयोग व साथ प्राप्त हुआ ।

मुख्य बिंदु-
अब तक परहित सेवा संस्थान ने 300 से अधिक परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई है और साथ ही सोशल मीडिया और कोविड हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के द्वारा एक सैकड़ा दिव्यांग , महिला और बुजुर्गों तक राहत पहुंचाई ।

खास बात ये है कि परहित सेवा संस्थान की टीम के बैनर तले आधा दर्जन पत्रकारों की टोली शुरू से कार्य कर रही है जो किसी भी प्राप्त सूचना पर कुछ ही घण्टों में मदद पहुंचाती है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular