Homeबुन्देलखण्ड दस्तकस्कूल वाहन चालक के साथ ठेकेदार ने की गुंडई और मारपीट

स्कूल वाहन चालक के साथ ठेकेदार ने की गुंडई और मारपीट

स्कूल वाहन चालक के साथ ठेकेदार ने की गुंडई और मारपीट

जालौन- जिले में ठेकेदारों के द्वारा गुंडई आय दिन की जाती है,आज दिन शुक्रवार समय 8 बजे वाहन चालक बच्चों को लेने गया था,तभी लक्ष्मणपुरा गांव में ठेकेदार प्रशांत राठौर नाम का युवक आया और चालक से बोला कि गाड़ी का दरवाजा खोल तभी चालक बोला कि दरवाजा इस ड्राइवर साइड का नही खोलूंगा क्योंकि ड्राइवर साइड वाहन निकलते है,इतना सुनते ही ठेकेदार आग बबूला हो गया और उसमें ताबड़ तोड़ गालियां और मारपीट करना शुरू कर दी,जिससे चालक घायल हो गया,वहीं चालक ने अपने स्कूल लिटिल एंजेल्स के अध्यापकों को सूचना दी है,सूचना पर चालक के साथ पुलिस से शिकायत की गई,वहीं पुलिस के द्वारा चालक की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है,देखिए ठेकेदार प्रशांत राठौर की गुंडई चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी है,चालक देशराज सिंह राजावत डिकौली माधौगढ़ निवासी है,जो स्कूल का वाहन चलाकर अपना भरण पोषण करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular