Homeबुन्देलखण्ड दस्तकस्कॉर्पियो ने मारी मोटरसाइकिल सवार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत युवक...

स्कॉर्पियो ने मारी मोटरसाइकिल सवार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत युवक घायल।।

स्कॉर्पियो ने मारी मोटरसाइकिल सवार में जोरदार टक्कर, महिला की मौत युवक घायल।।

रामपुरा (जालौन ) रामपुराथाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टीहर जूनियर स्कूल बीआरसी के पास रविवार की देर शाम 5 बजे के लगभग रामपुरा की ओर से आ रही तेज गति स्कॉर्पियो यूपी 92 बी 4309 ने टीहर से रामपुरा जा रही मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे मोटर साइकिल युवक व महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

रविवार को देर शाम 5 बजे के लगभग सुरेश पुत्र नारायण दास उम्र लगभग 30 वर्ष मुन्नी देवी पत्नी नारायण दास उम्र लगभग 60 वर्ष (मां और बेटा) निवासी ग्राम कुर्धा जिला इटावा दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामपुरा आ रहे थे। तभी बीआरसी कार्यालय टीहर के पास रामपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े माँ बेटे को टक्कर मार दी। जिससे दोनों माँ व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय मुन्नी देवी की रास्ते ने मृत्यु हो गई। घायल सुरेश ने बताया कि स्कॉर्पियो की गति बहुत तेज थी ड्राइवर अवनीश कुमार पुत्र कमलापति निवासी टीहर नशे की हालत ने गाड़ी चला रहा था। उक्त घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो अपने कब्जे में ले ली है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया हैं। मृतक महिला के स्वजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा हैं। मृतक महिला का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी चालक की खोजबीन की जा रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular