स्टेशन में आधुनिक मशीन स्थापित होने से यात्रियों को मिली सहूलियत
कालपी(जालौन) ट्रेन में यात्रा करने के लिए अब यात्रियों को स्टेशन में अब भीड़भाड़ तथा लाइन में खड़े नहीं रहना पड़ेगा। इसके लिए रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशन में आधुनिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित कर दी गई है, अब यात्रियों को मशीन के माध्यम से सीधे अपने गंतव्य स्थान के लिए टिकट मिलने लगेगा।
कालपी स्टेशन अधीक्षक एसके गुप्ता तथा वरिष्ठ लिपिक मनोज कुमार के द्वारा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि आधुनिक मशीन के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे, स्मार्ट कार्ड को न्यूनतम सौ रुपये से रिचार्ज कराया जा सकता है तथा अधिक से अधिक रकम तक का रिचार्ज हो सकता है। उन्होंने बताया की मशीन की स्क्रीन में सफर करने वालों को गंतव्य स्टेशन पर टच करना होगा तथा कार्ड के माध्यम से तत्काल टिकट उपलब्ध हो जाएगा। स्टेशन मास्टर ने बताया कि बैंकों के क्यूआर कोड भी मशीन में प्रदर्शित होंगे तथा कार्ड के माध्यम से भी टिकट लिया जा सकता है। रेलवे स्टेशन में मात्र एक ही टिकट विंडो होने की वजह से यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था, स्टेशन में भीड़भाड़ होने की वजह से कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती थी। आधुनिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित हो जाने के बाद अब यात्रियों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
#viralnews #instanews #str #entertainmentnews #latestnews #sakal #viralposts #viralphoto #trendingnews #viralvids #hindinews #hindinewslive #viralnews #todaynews #news #newsinhindi #sakalnews #bundelkhandnews #bundelkhanddasatak #UPNews #BreakingNews #delhi #indiaNews #indianewsupdates #aanyaexpress #जालौन #उरई #उत्तरप्रदेश #झाँसी #jhansi
@everyone