Homeबुन्देलखण्ड दस्तकस्थानीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी

स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी

स्थानीय पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी

भारी मात्रा में डीजल व पैट्रोल सहित पांच लोग गिरफ्तार
डीजल बेंच रहे टैकर व लोडर जब्त

कालपी(जालौन) नेशनल हाईवे 27 पर कबाड़ की दुकान की आड़ में अवैध रुप से डीजल व पैट्रोल का कारोबार कर रहे कबाड़ी की दुकान पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारा और मौके पर डीजल टैंकर व एक लोडर व डीजल व पेट्रोल भरे ड्रम बरामद किये साथ ही डीजल निकालने तौलने वाले उपकरण जब्त कर कबाड़ की दुकान के मालिक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया एसटीएफ की इस कार्यवाही से हाईवे पर अवैध रूप से डीजल पैट्रोल विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया !
घटना के सम्बन्ध मे प्रेस नोट जारी किया जिसके अनुशार पुलिस अधीक्षक जालौन के निर्देशानुशार पुलिस क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेन्द्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामताप्रसाद व एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर यनिट के संयुक्त छापेमारी मे नगर के समीप नेशनल हाईवे 27 पर चौरासी गुम्बद के पास रजत चौहान ढाबा के सामने वन विभाग के जंगल और झाड़ियों से 05-04+2024 को सपा नेता सैफ अली आदि पांच फर अभियुक्तों के कब्जे से 14 अदद ड्रम डीजल लगभग 2800 लीटर 02अदद ड्रम पैट्रोल व एक अदद जरी केन पैट्रोल लगभग 440 लीटर पैट्रोल एक अदद टैंकर डीजल भरा हुआ
03 पाइप एक इंच 02 अदद बडी़ कीप व 01अदद छोटी कीप 01अदद नपता पांच लीटर व 01अदद नपता एक लीटर 01 अदद छोटा हाथी लोडर 04अदद मोबाइल फोन 8070/रुपये नगद बरामद कर अभियोग पंजीकृत चालान मा. न्यायालय किया जा रहा है ! गिरफ्तार अभियुक्तों में सैफ अली (26) पुत्र रिफाकत अली निवासी भट्टीपुरा कालपी भूरा (30)पुत्र गफ्फार राजघाट कालपी बरकत अली (40) पुत्र शौकत अली भट्टीपुरा, मुस्ताक (50))पुत्र कल्लू नि.मिर्जीमण्डी व इमरान खान(42) पुत्र इकराम खान निवासी सदर बाजार सभी निवासी कस्बा व थाना कालपी बताए गये!
छापा मार कार्यवाही में सामिल पुलिस व एसटीएफ के जवानों में कामता प्रसाद प्रभारी निरीक्षक थाना कालपी,उपनिरीक्षक राजेश कुमार थाना कालपी,के अतरिक्त एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर यूनिट के जवानों में उप निरीक्षक राहुल परमार व एचसी सर्वेश , एचसी पुष्पेन्द्र,एचसी मोहर सिंह एचसी धीरेन्द्र सिंह एचसी देवेश एचसी अशोक राजपूत एचसी चन्द्र प्रकाश एचसी कमांडो राधेलाल एचसी अब्दुल कादिर एचसी सिवेन्द्र तथा कां. देवेन्द्र मिश्रा थाना कालपी शामिल थे !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular