स्मार्ट फोन के जरिए तकनीकी रूप से मजबूत होंगी आशा बहने- आनंद

– आशा बहनों को मानिकपुर विधायक ने बांटे स्मार्ट फोन

मऊ, चित्रकूट: मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने गुरुवार को मुख्यमंत्री फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत तहसील मुख्यालय मऊ में आशा बहनों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।
स्मार्टफोन वितरण कायर्क्रम में भाजपा विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना के तहत आशा बहुओं को तकनीकी रूप से मजबूत किया जा रहा है। जिससे फाइल दुरुस्त रखने के लिए और लोगों को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में यह स्माटर्फोन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि भारत समकालीन विश्व में पीएम मोदी के नेतृत्व में गतिशील लोकतंत्र का सबसे अच्छा उदाहरण बन चुका है। इस लोकतंत्र में देश की मातृशक्ति एक निणार्यक शक्ति बने, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर 2014 से तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 से निणार्यक कदम उठाए गए। परिणाम स्वरूप मातृशक्ति सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के साथ सामाजिक आयामों को बदलने में महती भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सबरी संकल्प अभियान, मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना व किशोरी बालिका योजना आदि योजना महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बना रही है। इस दौरान 141 आशा बहनों को स्माटर्फोन का वितरण किया गया। बताया गया कि अब तक जिले में 842 आशा बहनों को स्माटर्फोन वितरित किए जा चुके है।
——————–